उत्त्तरकाशी/देहरादून।
16 और 17 सितंबर को राज्य के कुमाऊँ और उससे लगे गढ़वाल के जनपदों में भारी बारिश की मौसम विभाग ने चेतवानी दी है । वैसे पूरे राज्य में कही कहि पर अत्यधिक बारिश के संकेत मौसम विभाग ने दिए।जबकि उत्त्तरकाशी के यमुनोत्री के नजदीक आज 15 सितंबर को जानकीचट्टी क्षेत्र ग्राम बनास गांव जो यमुना नदी के किनारे गांव की 2 महिला व 3 गाय यमुना नदी के बीच में फस गई थी जिन्हें SDRF व ग्रामीण द्वारा सुरक्षित निकाल दिया गया है उक्त क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है टीम सुरक्षित कैंप पहुंच गई है उक्त उक्त महिला को जानकीचट्टी चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार भी दिया गया।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के बयान सुने और उससे पहले बनास गांव के पास यमुना नदी पर फंसी दो महिला और 3 गाय का रेस्क्यू करते एस डी आर एफ और ग्रामीणों का वीडियो।
टीम यमुनोत्री Express