जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
उत्तरकाशी पुलिस ने अवैध चरस के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।कप्तान ने गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को पांच हजार रुपये नकद पुरस्कार से पुरुस्कृत किया है।जनपद के तेजतर्रार युवा कप्तान अर्पण यदुवंशी अवैध नशा तस्करों के प्रति सख्त मुड़ में है। कप्तान के निर्देशों के क्रम में अनुज कुमार सी0ओ0 उत्तरकाशी पर्यवेक्षण एवं दिनेश कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी के नेतृत्व में एस0ओ0जी0 एवं कोतवाली उत्तरकाशी की संयुक्त टीम द्वारा अवैध नशा तस्करों की निगरानी करते हुये रविवार की देर सायं को चैकिंग अभियान चलाया गया, चैकिंग के दौरान स्थान कुटेटी देवी मन्दिर से करीब एक किमी0 आगे लम्बगांव रोड से दो युवक मनवीर सिंह पंवार एवं हरी सिंह राणा को मोटरसाईकिल संख्या UK10A-1088 में क्रमशः 01 किलो 38 ग्राम व 996 ग्राम (कुल 02 किलो 34 ग्राम) अवैध चरस का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त दोनों युवकों के विरुद्ध कोतवाली उत्तरकाशी पर NDPS Act की धारा 8/20/60 में अभियोग पंजीकृत किया गया, वाहन को मौके पर ही सीज कर दिया गया है। पूछताछ में अभियुक्त गणों द्वारा बताया गया कि वह इसे खुद ही थोड़ा-थोड़ा करके तैयार करते हैं तथा बाद में अच्छे मुनाफे के लिए इसे ग्राहकों से सम्पर्क कर बेचते हैं। अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।अभियुक्तों को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।
गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों की पहचान मनवीर सिंह पंवार पुत्र प्रताप सिंह पंवार निवासी ग्राम भड़कोट सटयालधार धौंतरी उत्तरकाशी उम्र 32 वर्ष व
हरी सिंह राणा पुत्र श्री शिवदत्त सिंह राणा निवासी ग्राम भड़कोट सटयालधार धौंतरी उत्तरकाशी उम्र 28 वर्ष के रूप में की गई है
बरामद माल 2 किलो 34 ग्राम अवैध चरस की बाजार कीमत करीब लगभग 2,03500 रु0 आंकी गई है।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में
वरिष्ठ उपनिरीक्षक उमेश नेगी-कोतवाली उत्तरकाशी,
कांस्टेबल नरेन्द्र पुरी,चन्द्रमोहन नेगी, नीरज, दीपक, काशीष भट्ट, पवन , प्रशान्त राणा शामिल थे।