Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी एक्सक्लूसिव क्राइम राज्य उत्तराखंड स्वास्थ्य हस्तक्षेप

उत्तरकाशी:बडकोट पुलिस ने 6.37 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार

 

जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी

पुलिस ने दो युवकों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार “नशामुक्त देवभूमिः मिशन 2025” के तहत जनपद उत्तरकाशी को नशामुक्त बनाने हेतु अर्पण यदुवंशी पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान को अमलीजामा पहनाते हुये क्षेत्राधिकारी बडकोट सुरवीर सिंह भंडारी के निकट पर्यवेक्षण एवं एस0एच0ओ0 बडकोट गजेंद्र बहुगुणा की देखरेख में बड़कोट पुलिस द्वारा गत रात्रि में चैकिंग के दौरान पौण्टी तिराहा, नौगांव रोड के पास से आशीष चौहान व अरविन्द कुमार नामक 02 युवकों को मोटर साईकिल(बुलट) से 06.37 ग्राम अवैध स्मैक का परिवहन करते गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधर पर उक्त युवकों के खिलाफ थाना बड़कोट पर धारा 8/21/60 NDPS Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त मोटर साईकिल को मौके पर सीज कर थाने पर दाखिल किया गया। पुछताछ मे युवकों द्वारा बताया गया कि वह स्मैक देहरादून से खरीदकर मुनाफे के लिये उसे छोटी-छोटी मात्रा मे स्कूल के बच्चों, ड्राईवरों व अन्य लोगों को बेचते हैं। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।

अभियुक्त अरविन्द, वार्ड नंबर 4 पुराना बाजार बड़कोट में अनुराग राणा पुत्र श्री हुकम सिंह राणा के मकान पर किराये पर रहता है। किराएदार का सत्यापन न कराने पर पुलिस द्वारा मकान मालिक अनुराग राणा का ₹10000 का चालान किया गया। सभी मकान मालिकों से अनुरोध है कि अपने किरायेदारों का सत्यापन जरूर कराएं। आप “Uttarakhand Police App” के माध्यम से भी घर बैठे अपने किरायेदार का ऑनलाइन सत्यापन करवा सकते हैं।
दोनों गिरफ्तार अभियुक्त
1- आशीष चौहान पुत्र अतोल चौहान निवासी ग्राम धराली, थाना बड़कोट, उत्तरकाशी, उम्र 35 वर्ष।2- अरविन्द कुमार पुत्र आनन्द निवासी बाल्मिकी बस्ती जसपुर, थाना जसपुर, ऊधम सिंह नगर, हॉल वार्ड नं0 04 नगर पालिका बड़कोट, उम्र 22 वर्ष है।

बरामद माल 06.37 ग्राम अवैध स्मैक की बाजार कीमत करीब- 64,000 रु0 आंकी गईं है।
बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रणजीत खनेड़ाकांस्टेबल दिनेश बाबू,मोहन ठाकुर,चालक जयपाल सिंह शामिल थे।

Related posts

जिलास्तरीय खेल महाकुम्भ के दूसरे दिन प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में दिखाया हुनर

admin

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया धार्मिक और पौराणिक बटर फेस्टिवल और दयारा बुग्याल में दूध, मट्ठा और मक्ख़न की होली खेल….. पढ़ें।

Arvind Thapliyal

ब्रेकिंग। छात्रा से दुष्कर्म करने वाला शिक्षक गिरफ्तार भेजा जेल.. पढ़ें।

Arvind Thapliyal

You cannot copy content of this page