Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

उत्तरकाशी:- मौसा का रिश्ता हुआ तार तार, विवाहिता बेटी का अपहरण,पुलिस से नाराज परिजन पहुँचे एस डी एम कार्यालय, दिया धरना,पढ़े पूरी खबर……..

सुनील थपलियाल

उत्त्तरकाशी। मौसा के रिस्ते को तार तार करने का मामला सामने आया है। नगर पंचायत नौगांव के वार्ड न.03 की दर्जनों महिलाओं ने उपजिलाधिकारी कार्यालय बड़कोट में धरना देते हुए उपजिलाधिकारी का घेराव किया और अपहरण करने वाले को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।
मालुम हो कि नगर पंचातय नौगांव के वार्ड 03 निवासी आशीष कुमार ने अपने मौसा पर अपनी 30 वर्षिय शादी सुदा बहिन के अपहरण का आरोप लगाया है। पुलिस द्वारा अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया लेकिन एक महिने से अधिक का समय बीतने के बाद भी आरोपी को गिरफ्तार नही किया गया जिससे आक्रोशित वार्ड 03 की दर्जनों महिलाओं एव वार्ड वासियों ने उपजिलाधिकारी कार्यालय तक जूलुस निकालते हुए जमकर नारेबाजी की । जानकारी के अनुसार ग्राम कुण्ड नौगाँव अपने ननिहाल गयी श्रीमती रानी पत्नी श्री रामप्रसाद उम्र 30 वर्ष को सगे मौसा सोमदेव पुत्र इलमचन्द निवासी ग्राम फजलपुर थाना बड़ोत जिला बागपथ उत्तरप्रदेश द्वारा अपहरण किया गया । पीड़ित आशीष कुमार ने बताया कि 08 जुलाई को मौसी श्रीमती मीना पत्नी श्री सोमदेव ने बताया कि मेरा पति सोमदेव ने मुझे व श्रीमती रानी को मेरे बच्चों सहित अपनी कार संख्या एचआर 26 एआर8580 में बैठाकर नौगांव घुमने के बहाने सुबह करीब 4 बजे ले गया और मुझे और मेरी दोनो पांच साल की जुड़वा बेटियों को एनएच 507 के बिल्ला के पास उतार दिया और मेरी बड़ी बहिन की बेटी श्रीमती रानी को जबदस्ती भगाकर ले गया ,एक बार अपहरण की श्रीमती रानी ने गाड़ी से बाहर छलांग भी लगाई उसको चोट भी आयी उसके बाबजूद भी मेरा पति रानी को अपहरण करके ले गया । पीड़ित आशीष ने बताया कि इसकी सूचना नौगांव पुलिस को तत्काल मेरी माताजी द्वारा दी गयी लेकिन नौगांव पुलिस ने डामटा पुलिस को इतलाह नही किया अगर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही की जाती तो मेरी बहिन को डामटा में मौसा के चुंगल से छुड.वा लिया जाता । उन्होने पुलिस पर आरोप लगाया कि 7 जुलाई को हुई घटना के बाद एक माह से अधिक का समय बीत गया लेकिन मौसा के चुंगल से मेरी बहिन को नही छुड़वाया गया। मंगलवार को नगर पंचायत नौगांव के दर्जनों महिलाओं एंव वार्ड वासियों ने बड़कोट उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपनी नाराजगी दर्ज करायी और उपजिलाधिकारी से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाते हुए आरोपी मौसा सोमदेव को गिरफ्तार करने की मांग की ।साथ ही वार्ड नम्बर 03 के निवासियोें ने हप्ता दस दिन के भीतर कार्यवाही न होने पर उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी है। इधर उपजिलाधिकारी शालनी नेगी ने कहा कि थाना पुरोला प्रभारी निरीक्षक को फोन पर उक्त मामले की गम्भीरता को देखते हुए कार्यवाही करने की निर्देश दिये और परिजनों को सुरक्षा उपलब्ध कराने के साथ दर्ज मुकदमें पर तत्काल अपहरण की गयी महिला को बरामद करने के साथ आरोपी को गिरफ्तार करने को कहा है।

पुरोला थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस लगातार उक्त मामले में दबिश दे रही है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जायेगा और अपहरण की गई महिला की बरामदगी।

टीम यमुनोत्री Express

Related posts

अब हिन्दी में भी होगी एमबीबीएस की पढ़ाईः डॉ. धन सिंह रावत

Jp Bahuguna

कौसाम्ब और उत्तराखंड सरकार द्वारा मिलेट्स पर आधारित एक राष्ट्रीय सम्मेलन का सीएम करेंगे शुभारंभ,सम्मेलन में देश के विभिन्न राज्य कृषि विपणन बोर्डों के प्रतिनिधि लेंगे हिस्सा

admin

उत्तरकाशी:डीएम ने ब्रह्मखाल क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए समस्याओं का समाधान करने के निर्देश

admin

You cannot copy content of this page