बड़कोट।
अपर यमुना वन प्रभाग के प्रशासनिक अधिकारी अनिल डोभाल को सेवानिवृत्त होने पर उन्हें भावभीनी विदाई देते हुए उनके कार्यो को याद किया साथ ही श्री डोभाल के सेवानिवृत्त के बाद भी विभाग को समय समय और मार्गदर्शन की सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने उम्मीद जताई।।
मालूम हो अपर यमुना वन प्रभाग के प्रभागियवनाधिकारी कार्यालय में आयोजित सेवा सेवानिवृत्त विदाई समारोह में अनिल डोभाल को फूल मालाओं के साथ स्मृति चिन्ह देकर उन्हें भावभीनी विदाई दी गयी। प्रभागीय वनाधिकारी सुबोध काला ने कहा कि श्री डोभाल ने 1988 से 31 जुलाई 2022 के लंबे समय की अवधि तक विभाग में सेवा की और बड़ी सरलता से बड़े से बड़े कार्यो को विभाग हित में उन्होंने किया। डी एफओ श्री काला ने सेवानिवृत्त हुए डोभाल को शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी।
विदाई समारोह के दौरान वक्ताओं ने प्रशासनिक अधिकारी अनिल डोभाल को सरल, सौम्य व्यवहार के साथ ही कुशल प्रशासक बताया। उन्होंने कहा कि श्री डोभाल जी के कार्यकाल में प्रभाग के कार्यालय में गुणात्मक सुधार हुआ । उन्होंने समस्याओं का भी प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया है। विभाग के कार्यालय की कार्यसंस्कृति में सकारात्मक बदलाव आया है। जनमानस से संबंधित समस्याओं का आपने समय पर निस्तारण किया है। सेवानिवृत्त होने पर सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामना दीं। सेवानिवृत्त समारोह के दौरान श्री डोभाल के आखों से आंसू नही रुक रहे थे उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को भरोषा दिया कि जब भी विभाग के कार्यो के लिए उन्हें याद किया जायेगा वह हाजिर होंगे।
इस मौके पर प्रभागियवनाधिकारी सुबोध कुमार काला, सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी अनिल डोभाल,नेहा डोभाल,अखिल डोभाल, रेंज अधिकारी शेखर राणा,रेंज अधिकारी प्रवीन ऱमोला,रेंज अधिकारी गोविन्द भंडारी,रेंज अधिकारी वीरेंद्र गौड़,रेंज अधिकारी हेमंत विष्ट, कार्यालय कर्मचारी जसपाल सिंह मिश्रवाण,आशीष काला,दीपेंद्र परमार,हुकम सिंह राणा,प्रदीप विष्ट, शंकर नौटियाल, प्रवेश रावत,अनिल चन्द रमोला, कुलवीर , त्रिलोक रावत सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
टीम यमुनोत्री Express