सुनील थपलियाल उत्त्तरकाशी।
उत्त्तरकाशी मुख्यालय के पास ज्ञानसू सरकारी गोदाम का मामला थमने का नाम नही ले रहा है। जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने मामले का संज्ञान लेते हुए एसडीएम भटवाड़ी की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय जांच टीम गठित कर जांच रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हुए है। सोमवार को एसडीएम चतर चौहान, ट्रेजरी अफसर बालकराम,अधिशासी अभियंता लोनिवि ने गोदाम की सील खोलते हुए जांच शुरू कर दी है।
आपको बताते चले कि उत्त्तरकाशी के सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने ज्ञानसू गोदाम प्रभारी पूर्ति निरीक्षक पर आरोप लगाया था कि किसी भी डीलर को राशन तोल कर नही दिया जाता, डीलरों ने जिला पूर्ति अधिकारी को शिकायत भी की लेकिन कुछ नही हुआ जिसके बाद डीलरों ने क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी आरती भट्ट को प्रकरण बताया तो उन्होंने शनिवार को गोदाम पहुँचकर जांच करनी चाही पर गोदाम प्रभारी ने जांच करने नही दी और गोदाम पर ताले लगवा दिये उसके बाद क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी (एआरओ)ने ज्ञानसू गोदाम व ऑफिस को सीज कर दिया।
आज जांच टीम ने अपनी जांच शुरू कर दी है । इसमें सबसे पहले गोदाम में तट पट्टी नही मिली जबकि खाद्य एवं पूर्ति विभाग के संभागीय खाद्य नियंत्रक के आदेश अनुसार खाद्यान्न शत प्रतिशत तोल कर सस्ता गल्ला विक्रेताओं को वितरण करवाया जाना चाहिए साथ ही तट पट्टी पर स्पष्ट इंद्राज की जाय के निर्देश हो रखे है।लेकिन उत्त्तरकाशी ज्ञानसू गोदाम में शतप्रतिशत राशन निर्गत होने के साक्ष्य देने की पुष्टि करने के लिए तट पट्टी जांच के दौरान कहि नजर नही आई यानी सरकारी राशन विक्रेताओं का लगाया गया आरोप तट पट्टी न मिलने से प्रथम दृष्टया सिद्ध होता नजर आ रहा है।
उत्त्तरकाशी सस्ता गल्ला विक्रेता संघ के अध्यक्ष कृष्णा गुसाँई का कहना है कि जनपद के 16 गोदामो में डीलरों को शत प्रतिशत राशन तोल कर नही मिलता है। सरकार और विभाग का दबाब है कि सभी डीलर अपने उपभोक्ताओं को शत प्रतिशत बायोमेट्रिक व्यवस्था लागू करें, जब राशन ही पूरा नही मिल रहा है तो बायोमेट्रिक व्यवस्था कैसे संभव हो पायेगी। उन्होंने मांग की है कि जनपद के सभी सस्ता गल्ला विक्रेताओं को शत प्रतिशत राशन तोल कर मिले और तट पट्टी पर स्पष्ट इंद्राज करते हुए उपलब्ध करवाया जाय। इधर जांच टीम के मुख्या उपजिलाधिकारी चतर सिंह चौहान ने बताया कि जांच अभी जारी है जिसकी वीडियो ग्राफी भी कराई गई है। तट पट्टी नही दिखाई गई। स्टॉक सहित सभी दस्तावेज खंगाले जा रहे है, एक गोदाम की आधी चैकिंग हो पाई और आरोप लगाने वाले सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओ को भी उक्त प्रकरण में पूछा जायेगा तथा एक दो दिन में पूरी जांच हो जायेगी जो जिलाधिकारी महोदय के सम्मुख रखी जायेगी।
टीम यमुनोत्री Express