बड़कोट।
उत्त्तरकाशी के खाद्य एवं पूर्ति विभाग के ज्ञानसू गोदाम में शनिवार को हुए एपिसोड व वायरल हुए वीडियो को देखने के बाद यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल ने सीधे क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी आरती भट्ट को गोदाम में की गई छापामारी की कार्यवाही को सही बताते हुए खुले मन से प्रशंसा पत्र भेजा है।
मालूम हो कि लंबे समय से जिला मुख्यालय के पास ज्ञानसू में स्थित सरकारी राशन के गोदाम से आम उपभोक्ताओं के लिए मिलने वाले राशन में सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता हर कट्टे/बोरे में 4 से 5 किलो कम राशन मिलने की शिकायत कर रहे थे । डीलरों द्वारा जिलापूर्ति अधिकारी को भी इसकी शिकायत की गई लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई उसके बाद डीलर विक्रेता संघ के अध्यक्ष ने क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी से उक्त प्रकरण की शिकायत की जिसके बाद एआरओ आरती भट्ट ने उपजिलाधिकारी के संज्ञान में शिकायत लाकर ज्ञानसू गोदाम में जांच करने पहुँच गये पर, वहां पर जो हुआ उससे साफ जाहिर हो गया कि ईमानदारी से काम करने वाले अधिकारी के काम मे रोड़ा कैसे बना जाता है। गोदाम प्रभारी ने आनन फानन में गोदाम बन्द करवा दिया तो एआरओ श्रीमती भट्ट ने गोदाम और ऑफिस ही सीज कर दिया। वैसे पूरा एपिसोड वीडियो में खूब वायरल हो रखा है। इसी को देखते हुए यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल ने मामले का संज्ञान लेते हुए अपने पत्र में लिखा कि क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी श्रीमती आरती भट्ट द्वारा जन समस्याओं का संज्ञान लेकर जो जनहित के कार्य कर अपने कर्तव्य का सराहनीय निवर्हन किया है उसके लिए मैं संजय डोभाल विधायक यमुनोत्री श्रीमती आरती भट्ट की खुले मन से प्रशंसा करता हूं तथा श्रीमती भट्ट को बधाई व शुभकामनाएं देता हूं।
इधर सोशल मीडिया ,न्यूज़ चैनल व अखबार में मामला उछलने के बाद एआरओ श्रीमती भट्ट को लोग लेडी सिंघम तक कहने लगे है।
जनपद ही नही अन्य जनपदों से भी सोशल मीडिया में गहनता से जांच कर कार्यवाही की भी लोग मांग कर रहे है।
टीम यमुनोत्री Express