जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
गंगा जल लेने गौमुख जा रहे एक कांवड़िये की पैदल रास्ते में मौत हो गई है।जिला आपदा प्रबंधन केंद्र उत्तरकाशी से मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर एक ब्यक्ति को बेहोशी की हालत में एसडीआरएफ की टीम गंगोत्री प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर आई थी जिसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।मृतक के साथ आये परिजनों के अनुसार उक्त ब्यक्ति प्रताप शर्मा पुत्र शीशराम शर्मा निवासी धर्मपुरा दिल्ली कांवड़ लेकर गंगा जल लेने गौमुख जा रहा था लेकिन रस्ते में वह अचानक बेहोश हो गया, अन्य साथीयों ने उसे प्राथमिक उपचार भी दिया लेकिन वह होश में नही आया बाद में एसडीआरएफ की मदद से गंगोत्री प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृत व्यक्ति पहले से ही उच्च रक्तचाप की बीमारी से ग्रस्त था, तथा नियमित दवाई का सेवन करता था।प्रभारी चिकित्साधिकारी गंगोत्री ने बताया कि कांवड़िये की मौत की सूचना पुलिस चौकी प्रभारी गंगोत्री को दे दी गई है।