यमुनोत्री express ब्यूरो
टिहरी गढ़वाल
जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार द्वारा आज जिला चिकित्सालय
बौराड़ी टिहरी गढ़वाल का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया गया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य उपकरणों की जांच कर रेडियोलाजिस्ट कक्ष में स्वयं कुछ लोगों का अल्ट्रासाउंड किया। जिलाधिकारी ने अस्पताल में भर्ती मरीजों की स्वास्थ्य संबंधी अपडेट फ़ाइल चेक कर मरीजो का हाल-चाल जानकर उनसे स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी भी प्राप्त की।
अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं एवं सफाई व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी
संतुष्ट नजर आए। जिलाधिकारी द्वारा अस्पताल के निरीक्षण के दौरान रेडियोलाजिस्ट कक्ष में निर्मला देवी, कनिका, देवी प्रसाद और गोबर्धन गोस्वामी का स्वयं अल्ट्रासाउंड किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में बाल रोग विशेषज्ञ टीकाकरण कक्ष, प्रसाधन, भर्ती रोगी
वार्ड, आईसीयू, महिला वार्ड/प्रसुति कक्ष, जनरल वार्ड, बाल रोग वार्ड,
प्राइवेट वार्ड, अस्थि रोग वार्ड, पुरुष वार्ड, टीवी वार्ड, डेंगू वार्ड,
पोस्टमार्टम कक्ष, सीटी स्कैन कक्ष, एनआरसी वार्ड, टेलीमेडिसिन स्टूडियो,स्वास्थ्य संबंधी सेवा केंद्र, शौचालय आदि में व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
सीएमएस डॉ. अमित राय द्वारा अस्पताल में प्रतिदिन आने वाले मरीजों,एम्बुलेंस और भवन आदि के संबंध में भी जानकारी दी गयी। भवन में एक जगह सीलन को लेकर उन्होंने उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए। भर्ती रोगी
वार्ड में जिलाधिकारी ने मरीजों की स्वास्थ्य संबंधी शीट उनके बेड पर
लगाने को कहा। जिलाधिकारी द्वारा पोस्टमार्टम कक्ष और सफाई को लेकर तारीफ
की गई।
इस मौके पर अति.जिला सूचना अधिकारी भजनी भण्डारी, वैयक्तिक अधिकारी चन्दन
शाह सहित डॉक्टर मौजूद रहे।