न्यूज डेस्क यमुनोत्री express
आजकल बरसात के चलते पहाड़ी इलाकों में जगह जगह पत्थरों के गिरने से हादसे हो रहे हैं।यहां पिथौरागढ़ के धारचूला क्षेत्र में पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत रांथी के रंजनधुरा तोक निवासी कमला धामी पत्नी कमान सिंह पशुओं के लिए चारा लेने शनिवार को जंगल में गई थी।
इसी दौरान पहाड़ी से पत्थर गिरने की चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की सूचना कमला के ससुर भरत सिंह ने आपदा कंट्रोल रूम को दी। जिसके बाद घटनास्थल से स्थानीय ग्रामीणों ने महिला को सीएससी धारचूला पहुंचाया।डॉक्टरों ने शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।