जय प्रकाश बहुगुणा बड़कोट।
सामाजिक चेतना की बुलन्द आवाज जय हो ग्रुप बड़कोट की मुहिम लायी रंग।
भारतीय स्टे्ट बैंक बड़कोट में लंबे समय से बन्द मेरा आधार मेरी पहचान केंद्र सोमवार से शुरू हो जाएगा। जनपद उत्त्तरकाशी के बड़कोट में तहसील परिसर के बाद एस बी आई में भी आधार बनने व आधार में संशोधन का कार्य हो पायेगा। जय हो ग्रुप के संयोजक सुनील थपलियाल ने बताया कि यमुनाघाटी में मेरा आधार मेरी पहचान केंद्र काफी समय से बन्द थे जिसके बाद तहसील परिसर में संचालित हो रहे केंद्र के लिए उत्त्तरकाशी से देहरादून तक पत्राचार के साथ भागदौड़ रही ,जिसका परिणाम है कि तहसील परिसर में आधार केंद्र का बेहतर संचालन शुरू हो रखा है उसके बाद भारतीय स्टे्ट बैंक के आधार केंद्र के लिए दिल्ली पत्राचार के साथ लगातार वार्ता करने से सोमवार से एस. बी. आई. में भी आधार बनने शुरू हो जाएंगे।
उन्होंने यमुनाघाटी के ग्रामीणों व नगर वासियों से तहसील के साथ एसबीआई बड़कोट में आधार बनवाने व संशोधन करवाने के लिए अपील की है।उन्होंने कहा कि जय हो ग्रुप आम जनमानस के सहयोग एवं जनसरोकार के मुद्दों को शासन प्रशासन के सम्मुख उठाने के लिए तत्पर लगा हुआ है।
सामाजिक चेतना की बुलन्द आवाज जय हो ग्रुप ने एसबीआई में शुरू हुए आधार केंद्र के लिए एसबीआई शाखा प्रबंधक अमित कुमार , दिल्ली के नोडल अधिकारी सहित पूरी टीम का आभार जताया है।
आभार जताने वालो में संयोजक सुनील थपलियाल, संरक्षक रणवीर रावत, कोषाध्यक्ष मोहित अग्रवाल,एडवोकेट विनोद बिष्ट,दिनेश रावत,द्वारिका सेमवाल, भगवती रतूड़ी, नितिन चौहान,मदन पैन्यूली,जय प्रकाश बहुगुणा, मनमोहन सिंह ,अमित रावत, जय सिंह पंवार, आशीष पंवार,आशीष काला, प्रदीप जैन , गिरीश चौहान,विनोद नौटियाल,सुरेश सैनी, अंकित अग्रवाल,रजत अधिकारी,रविन्द्र सिंह, महिताब धनाई, दीनानाथ,मनोज गौड़, अमर शाह,संजय सजवाण,श्रीमती सुमन चौहान,अंकित असवाल, आनंद सिंह राणा,डॉ शैलेन्द्र रावत, डॉ शैलेन्द्र रतूड़ी,महावीर बिष्ट, प्रवेश रावत , शैलेन्द्र पीटर,प्रदीप उर्फ मस्तराम,कामेश , महात्मा प्रसाद,त्रिलोक राणा, नरेश रमोला,सुमन रावत,विनोद असवाल , शशिमोहन रावत,दीपक राणा सहित ग्रुप के सभी सदस्य शामिल थे।
टीम यमुनोत्री Express