बड़कोट ।
75 वे आजाद अमृत महोत्सव के तत्वावधान मे नगरपालिका के बुद्धि सिंह रावत राजकीय इंटर कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया ,उसमे बड़ी संख्या में नगर सहित आसपास के क्षेत्रों के स्थानीय लोग सहित सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारीयों ने योग दिवस पर सहभागिता निभाई । आयुष विभाग , पंतजलि और डालसा उत्त्तरकाशी के योगा शिक्षक श्रीमती शशि बाला रावत, महिमानंद तिवारी ने योग की विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण लोगों को दिया।
मालूम हो कि आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान विश्वयोग दिवस पर आयुष विभाग के सौजन्य से राजकीय इंटर कालेज बड़कोट में योग दिवस शिविर हर्षोल्लास से मनाया गया। सबसे पहले नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अनुपमा रावत, जेष्ठ उप प्रमुख किशन सिंह राणा, कनिष्ट उप प्रमुख दर्शनी देवी, उपजिलाधिकारी सुश्री शालनी नेगी, पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र सिंह भंडारी, बीजेपी महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कृष्णा राणा, मंडल अध्यक्ष मीना रावत,यमुनोत्री प्रेस क्लब अध्यक्ष ,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पी एल वी सुनील थपलियाल, आयुष विभाग के नोडल अधिकारी डॉ मनमोहन राणा ने सामूहिक दीप प्रज्वलित कर योग दिवस का विधिवत शुभारम्भ किया।
दरअसल विश्व योग दिवस पर नगर पालिका सहित आसपास के सैकड़ो लोगों ने योग अभ्यास में प्रतिभाग किया । आयुष विभाग में हर रोज योग प्रशिक्षण ले रही महिलाओं ने मंच पर योगा की विभिन्न तरीकों को प्रदर्शित किया जो मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। इस मौके पर नायब तहसीलदार राम सिंह नेगी, रवांई घाटी पत्रकार संघ महामन्त्री विजय पाल रावत, एस यू डब्ल्यू जे यमुनाघाटी अध्यक्ष तिलक चन्द रमोला, सभासद गजेंद्र नौटियाल, राघवानंद बहुगुणा, शन्ति बेलवाल,होटल एशोसिएशन अध्यक्ष सोबन सिंह राणा, दिनेश डोभाल, आयुष विभाग में
विकास खण्ड नोडल अधिकारी डॉ मनमोहन राणा, डॉ भगवान सिह रावत, डॉ विरेन्र्द चन्द, डॉ रश्मि चन्द, डॉ सोवत सिहं भण्डारी, चीफ फॉर्मेसिस्ट नागेन्द्र सेमवाल फॉर्मेसिस्ट आनन्द राणा, जगदम्बा उनियाल, विजय राणा, योग प्रशिक्षक शशिबाला रावत, कुलवीर रावत, शैलेन्र्द राणा, सुरेन्र्द आदि मौजूद थे।
टीम यमुनोत्री Express