जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन उत्तराखंड के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनोज अवस्थी को पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन में राष्ट्रीय स्तर पर पदाधिकारी बनाया गया है, मनोज अवस्थी इससे पूर्व एनएमओपीएस उत्तराखंड के जनपद उत्तरकाशी के यमुना घाटी के प्रभारी और उसके पश्चात एनएमओपीएस जनपद उत्तरकाशी के महामंत्री के रूप में काम कर चुके हैं, वर्तमान में मनोज अवस्थी राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रांतीय महामंत्री हैं,इनकी नियुक्ति के संबंध में राष्ट्रीय महासचिव स्थित प्रज्ञा के द्वारा पत्र जारी कर नई जिम्मेदारी दी गई है। मनोज अवस्थी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी में नियुक्ति के बाद उत्तराखंड में खुशी की लहर है,विभिन्न संगठनों के द्वारा मनोज अवस्थी को बधाई प्रेषित कर शुभकामनाएं दी जा रही है,मनोज अवस्थी ने इस जिम्मेदारी के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु,राष्ट्रीय महासचिव स्थित प्रज्ञा और उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष जीत मणि पैन्यूली का आभार व्यक्त किया,साथ ही उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली तक वे अपनी जिम्मेदारी का निष्ठापूर्वक निर्वहन करेंगे