उत्त्तरकाशी।
– उत्तरकाशी के डुंडा प्रखंड में धौन्तरी रातलधार मोटर मार्ग पर एक स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। हादसा इतना दर्दनाक था कि स्कूटी सवार तीनो गहरी खाई में जा गिरे । इस स्कूटी में सवार तीन युवकों की घटनास्थल पर मौत हो गई दुर्घटना की सूचना मिलते ही राजस्व टीम पुलिस और एसडीआरएफ,108 की घटनास्थल पर पहुंची हुई है। दुर्घटना में मृतक तीनों युवकों के शवों को रेस्कयू कर उत्त्तरकाशी पोस्मार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल लाया जा रहा है। तीनों युवको में एक उत्त्तरकाशी के डुंडा तहसील के पोखरियाल गाव और दो सगे भाई टिहरी जनपद के मुखेम के निवासी हैं।
मृतको का विवरण नाम / पता
1 श्री हर्ष लाल पुत्र श्री पातीदास उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम पोखरियालगाव तह० डुण्डा।
2. श्री सोनी पुत्र श्री फागणुदास उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम मुखेम जिला टिहरी गढ़वाल।
3. श्री मोहनलाल पुत्र श्री फागणुदास उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम मुखेम जिला टिहरी गढ़वाल।
टीम यमुनोत्री Express