सुरेश चंद रमोला
ब्रह्मखाल
जनप्रतिनिधियों की शिकायत पर जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने संज्ञान लेते हुये आलवैदर सडक चौडीकरण से क्षतिग्रस्त ब्रह्मखाल महिडांडा पैदल मार्ग की जांच के लिए तहसीलदार डुंडा प्रताप सिंह चौहान को मौके पर भेजकर कंपनी के पदाधिकारियों और ग्रामीणों की बीच समन्वय बनाकर क्षतिग्रस्त मार्ग के पुनर्निर्माण की रिपोर्ट मांगी है। डुंडा के ब्लाक प्रमुख शैलेंद्र कोहली के मार्गदर्शन में ग्रामीणों और कार्यदायी संस्था के बीच तहसीलदार ने वार्ता करवा कर सुलह कराई और पैदलमार्ग पुनर्निर्माण को कंपनी के पदाधिकारियों से शीघ्र मार्ग यथावत कराने के निर्देश दिये है। जिस पर कंपनी के डीपीएम रामू और टीएल राकेश गुप्ता ने शीघ्र कार्य प्रारंभ करने के लिए लिखित मे आश्वासन दिया है। बैठक मे निर्णय लिया गया कि रास्ते के पुनर्निर्माण मे जिन कास्तकारों की भूमि कटेगी उन्हें भी रास्ते को बनाने मे जमीन काटे जाने पर कोई ऐतराज नही है और जनहित मे रास्ता शीघ्र बनवाने की ग्रामीणों ने की है।
बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग 94/134 पर आलवैदर सडक चौडीकरण के लिये निर्माण कन्स्ट्रक्शन कंपनी ने इस पैदलमार्ग को काट दिया था और जो वैकल्पिक मार्ग कंपनी ने बनाया वह वेहद खतरनाक है । इस मार्ग के क्षतिग्रस्त होने से राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूल प्राइमरी स्कूल नौनिहालों व जसपुर , डांग , ओल्या, मसून, माडियासारी के ग्रामीणों को राह चलने और गेवला के कास्तकारों को भारी असुविधा हो रही है, जिसको लेकर जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी को आंदोलन का ज्ञापन दिया था। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सतेन्द्र कुमांई , प्रधान सूरजमणी भट्ट , जगवीर रावत, यशपाल रावत, गिरीराज रावत, विरेन्दर रावत , मनवीर भंडारी दुर्गलाल खनेडी तथा अन्य कई जनप्रतिदिन उपस्थित रहे।
टीम यमुनोत्री Express