Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

पानी की किल्लत से जूझता नगर पालिका,नगर वासियों में आक्रोश व्याप्त, पढ़े पूरी खबर…..

बड़कोट
नगर पालिका बड़कोट में पेयजल की आपूर्ति सुचारू न होने से आम जनमानस में भारी आक्रोश व्याप्त है। नगर के सभी वार्डो के अलावा मुख्यतः वार्ड नम्बर 7 सरुखेत सहित वार्ड नम्बर6, 4 व वार्ड 1 की महिलाओं ने उपजिलाधिकारी सुश्री शालनी नेगी को ज्ञापन देकर पीने का पानी उपलब्ध कराने की मांग की है।
मालूम हो कि यमुनाघाटी की सबसे बड़ी नगर पालिका पीने के पानी की बड़ी किल्लत हो गयी है । कई घरों में एक महीने से एक बूंद पानी की स्थानीय निवासियों को नसीब नही हो पाई है। नगर पालिका के वार्ड नम्बर 7, वार्ड 4 और वार्ड 1 सहित सरुखेत और छटांगा में स्थानीय निवासी पेयजलापूर्ति न होने से परेशान हैं। स्थानीय निवासी श्रीमती बबली चौहान ,मंजू, शर्मिला देवी, बबिता देवी,संगीत , बीना, पुलमा देवी, कुसुम ,सुंदरा देवी, बचन सिंह रावत,कुसुमलता, मीना, रश्मि देवी, सहित सामाजिक चेतना की बुलन्द आवाज जय हो ग्रुप के संयोजक सुनील थपलियाल ने नगर पालिका में पेयजलापूर्ति सुचारु करने की मांग की है। ग्रूप व स्थानीय लोगो ने कहा कि बड़कोट में जनसंख्या की हर साल बढोत्तरी हो रही है परंतु पूर्व में बनी पेयजल योजना की क्षमता आपूर्ति हेतु पर्याप्त नही है। उन्होंने कहा कि बड़कोट में पर्याप्त पेयजल आपूर्ति के लिए यमुना नदी से लिफ्ट योजना लगवाये जाने की मुख्यमंत्री से मांग की है।इधर उपजिलाधिकारी सुश्री शालनी नेगी ने बताया कि पेयजलापूर्ति की काफी शिकायत आ रही है इसके लिए उत्तरखंड जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को हर घर मे पेयजल आपूर्ति किये जाने के निर्देश दिए हुए है। रोड़ हेड पर टैंकर से भी पीने का पानी उपलब्ध करवाने को कहा गया है।

टीम यमुनोत्री Express

Related posts

जनपद भ्रमण पर पंहुची विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडुडी़ चिन्यालीसौड़ सरस्वती शिशु मंदिर कार्यक्रम में किया प्रतिभाग छात्राओं को अच्छे और संस्कारवान बनने का दिया मंत्र… पढ़ें।

Arvind Thapliyal

कमिश्नर गढ़वाल रविनाथ रमन अपने तीन दिवसीय जनपद भ्रमण पर आज उत्तरकाशी

admin

उत्तराखंड में पहली बार मुनस्यारी में हुआ ग्राम सरकार का सपना सच, ग्राम पंचायतों की खुली बैठक में उपस्थित रहे विभागीय कर्मी व अधिकारी

admin

You cannot copy content of this page