Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
एक्सक्लूसिव देहरादून बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड शिक्षा

गौरव के क्षण:-सिविल सेवा में 19 वी रैंक प्राप्त उत्तराखंड की दीक्षा जोशी को केंद्र सरकार ने किया सम्मानित

 

अमित नौटियाल
दिल्ली/देहरादून

| उत्तराखंड के लिए आज एक मर्तबा पुनः गौरव का क्षण तब आया जब केंद्र सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा में 19वें स्थान पर चयनित दीक्षा जोशी को सम्मानित किया | दिल्ली में नॉर्थ ब्लॉक स्थित कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय में आयोजित इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जीतेंद्र सिंह ने सिविल सेवा के टॉप 20 अभियार्थियों से मुलाक़ात की |

इस कार्यक्रम में कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के मंत्री जितेंद्र सिंह ने IAS परीक्षा में सभी सफल युवाओं को बधाई देते हुए, वहाँ मौजूद शीर्ष 20 उम्मीदवारों को प्रमाणपत्र प्रदान किया | देश की इस सर्वोच्च प्रतियोगी परीक्षा की आल इंडिया रैंकिंग में 19 वां प्राप्त कर देवभूमिवासियों को गौरवान्वित  करने वाली पिथौरागढ़ निवासी दीक्षा जोशी को भी इस मौके पर सम्मानित किया गया | परीक्षा प्रमाणपत्र ग्रहण के मौके पर उनके पिता और वरिष्ठ भाजपा नेता व प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी भी मौजूद रहे | केंद्रीय मंत्री जीतेंद्र सिंह ने इन भावी प्रशासनिक अधिकारियों को सम्पूर्ण क्षमता, कुशलता एवं ईमानदारी से कार्य करने के साथ साथ सेवा भाव व कर्मठता को भी व्यवहार में अपनाने का आग्रह किया | इस अवसर पर दीक्षा जोशी ने स्पष्ट किया कि उन्हे उत्तराखंड या किसी अन्य हिमालयी राज्यों में सेवा का अवसर मिले तो वह विपरीत भौगोलिक परिस्थितियों में जीवनयापन करने वाले लोगों की बेहतरी के लिए काम करने को अपना सौभाग्य मानेंगी | इस अवसर पर उपस्थित दीक्षा के पिता सुरेश जोशी व अन्य अभियार्थियों के परिजनों ने अपने बच्चों की इस सफलता को मातृभूमि के प्रति ऋण उतारने का सर्वश्रेष्ठ मौका बताया |

Related posts

यमुनोत्री पैदल मार्ग पर एक तीर्थयात्री की हॉट अटैक से मौत, दो दिनों में हुई 4 श्रद्धालुओं की मौत,पढ़े पूरी खबर…..

admin

चकराता महाविद्यालय में समारोहपूर्वक मनाया गया स्वतंत्रता दिवस,देशभक्ति गीतमाला का किया गया प्रदर्शन

admin

उत्तरकाशी :दस लाख रूपये की प्रतिबंधित कांजल-काठ की लकड़ी की तस्करी करते दो गिरफ्तार

Jp Bahuguna

You cannot copy content of this page