यमुनोत्री express ब्यूरो
पहाड़ी इलाकों में आये दिन सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।देर रात को देहरादून जिले के कालसी क्षेत्र में हुई एक कार दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात्रि समय लगभग 11:00 बजे तहसील कालसी क्षेत्रांतर्गत हाजा-दसोऊ मार्ग पर एक वाहन सड़क दुर्घटना ग्रस्त होने की सूचना पर कालसी पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना होकर मौके पर पहुंचे, वहां पर स्थानीय लोगों द्वारा जानकारी दी गई कि पांच लोग बलेनो कार से मेले से वापस अपने घर हाजा दसोंऊ जा रहे थे रास्ते में वाहन अनियंत्रित होकर 600 मीटर गहरी खाई में गिर गई। स्थानीय लोगों एव एसडीआरएफ /थाना पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा रेस्क्यू कर मुख्य सड़क पर निकाले गए, उनमें से दो लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी, अन्य 3 घायलों को उपचार हेतु सीएससी कालसी भेजा गया, उपचार के दौरान 2 अन्य की मृत्यु हो गई । मृतकों में 3 एक ही परिवार के बताए जा रहे है।
घायल व्यक्ति 1_
1_ जय सिंह पुत्र धर्म सिंह उम्र 34 वर्ष ग्राम दसो राजस्व क्षेत्र चकराता जनपद देहरादून।
*मृतक व्यक्ति*
1 प्रीतम सिंह पुत्र सूरज सिंह निवासी उपरोक्त 30 वर्ष
2- बरदार सिंह पुत्र जगत सिंह निवासी उपरोक्त उम्र 25 वर्ष
3-संजय चौहान पुत्र महावीर चौहान निवासी उम्र 30 वर्ष
4_ रणवीर सिंह पुत्र श्याम सिंह निवासी उपरोक्त उम्र 28 वर्ष।
एक ही गांव के चार लोगों की मौत से गांव में मातम छा गया है।