यमुनोत्री express ब्यूरो
देहरादून
जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र देहरादून द्वारा प्रत्येक बुधवार को कोरोनेशन अस्पताल में जिला चिकित्सा अधिकारी के समन्वय से दिव्यांग जनों की जांच हेतु विशेष शिविर का आयोजन होता है ,आज इस शिविर में 35 दिव्यांग जनों के दिव्यांग प्रमाण पत्र की प्रक्रिया पूर्ण की गई जिसमें दृष्टि बाधित जन, मानसिक दिव्यांग जन,अस्थि बाधित दिव्यांगजन एवं अन्य दिव्यांगता से ग्रसित दिव्यांग जनों को प्रमाण पत्र जारी किए गए। इस दौरान जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के नोडल अधिकारी अनंत प्रकाश मेहरा ने बताया प्रत्येक बुधवार को कोरोनेशन अस्पताल देहरादून में यह दिव्यांगजन जांच प्रक्रिया जिला चिकित्सालय देहरादून तथा जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के समन्वय में किया जाता है जिसमें दिव्यांग जनों के प्रमाण पत्र निर्गत करने के साथ-साथ जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र की टीम द्वारा दिव्यांग जनों की विशिष्ट आवश्यकताओं का चिन्हीकरण भी किया जाता है इस दौरान उन्होंने बताया दिव्यांग जनों के विशिष्ट दिव्यांगजन पहचान पत्र भी जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र द्वारा पंजीकृत किया जाता है। दिव्यांग जनों को समाज कल्याण से मिलने वाली विशेष योजनाओं के अतिरिक्त जो भारत सरकार के द्वारा दिव्यांग जनो को दी जाने वाली विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित होता है।
इस दौरान जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र द्वारा उपस्थित सभी दिव्यांग जनों को सैनिटाइजर बांटा गया तथा 20 दिव्यांग जनों को सहायक उपकरण हेतु चिन्हित भी किया गया कुल 50 दिव्यांग जनों में 35 दिव्यांग जनों को प्रमाण पत्र जारी किया गया।
जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र देहरादून द्वारा दिव्यांग जनों के समग्र विकास हेतु व्यवसायिक प्रशिक्षण जन जागरूकता सहायक उपकरण वितरण स्वरोजगार मार्गदर्शन के अतिरिक्त विशिष्ट दिव्यांगजन पहचान पत्र की महत्वपूर्ण गतिविधियां निरंतर की जा रही हैं बुधवार के अतिरिक्त प्रत्येक सोमवार एवं मंगलवार को जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र द्वारा विकासखंड चकराता कालसी एवं विकास नगर सहसपुर के लिए हरबर्टपुर स्थित जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र कार्यालय पर दिव्यांग जनों को लाभान्वित किया जाता है। जिसमें जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र को राष्ट्रीय दृष्टि बाधित दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान देहरादून के अतिरिक्त क्षेत्रीय संस्थान राष्ट्रीय गतिशील दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान देहरादून का सहयोग निरंतर मिल रहा है।
इस दौरान जिला चिकित्सा टीम से विशेषज्ञ डॉक्टर आलोक जैन (कान नाक गला), डॉक्टर सौरभ गुप्ता ,डॉक्टर निशा सिंगला, डॉ स्वाति, सहायक दीपक अभिषेक त्रिपाठी, अजय प्रताप एवं जिला दिव्य पुनर्वास केंद्र से उमेश ग्रोवर, पूजा,उत्तम टॉक,अदिति, मीनाक्षी, ऋषभ आदि सहयोगी उपस्थित रहे।