यमुनोत्री express ब्यूरो
चम्पावत
राज्य में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जिसमे बारात का वाहन गहरी खाई में गिरने से उसमे सवार 12 लोगों की दर्दनाक मौत की सूचना है।
प्राथमिक सूचना के अनुसार चम्पावत जिले के सुखी ढांग-रीठा साहिब मोटरमार्ग पर यह हादसा देर रात को घटित हुआ।एक मैक्स वाहन बारातियों को लेकर टनक पुर से लौट रहा था जो देर रात सुखी ढांग मोटरमार्ग पर लगभग पांच सौ मीटर गहरी खाई में गिर गया।वाहन में 13 लोग सवार बताये जा रहे हैं।जिनमे से घायल चालक को चल्थी पुलिस ने लोहाघाट के अस्पताल में भर्ती कराया है।बाकी सभी 12 लोगों के मौत की सूचना है।