लालकुआ।
कांग्रेस प्रदेश सचिव उत्तराखंड प्रदीप रावत के नेतृत्व में लालकुवाँ विधानसभा के गोजाजाली क्षेत्र ओर मोटा हल्दु क्षेत्र में डोर टू डोर प्रचार कर कोंग्रेस प्रत्याशी ओर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जी के पक्ष में वोट माँगे ओर कांग्रेस पार्टी की योजनाएँ बताई। उन्होंंने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बन रही है। पूर्व मुख्यमंत्री रावत पर राज्य की जनता का अपार विश्वास है। इस मौके पर ओमप्रकाश सती , अभिषेक भंडारी , रितेश, अमित रावत ,विभांशु ,मयंक, मोईन ,निलेश, अनुराग आदि मौजूद थे।
टीम यमुनोत्री Express