अमित नौटियाल
देहरादून
भाजपा की पहली सूची जारी होने के बाद पार्टी में बगावत के स्वर उठने लगे हैं।टिकट कटने पर भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है जिससे भाजपा को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
जिन सीटों पर बगावती तेवर दिख रहे हैं उनमें यमुनोत्री, गंगोत्री, देवप्रयाग, धनौल्टी, थराली, नरेंद्र नगर, थराली, किच्छा, द्वाराहाट रामनगर और नैनीताल सहित कई जगहों पर टिकट नहीं मिलने से कुछ नेता बगावत के स्वर उठाने लगे हैं ।
नरेंद्रनगर से ओमगोपाल रावत ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया ऐलान ।
देवप्रयाग से मगन सिंह बिष्ट और यमुनोत्री से जगवीर भंडारी ने किया निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान ।
धनोल्टी से पूर्व दर्जाधारी मंत्री महावीर रांगड़ ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। वहीं कर्णप्रयाग से टिका प्रसाद मैखुरी और धर्मपुर से बीर सिंह पंवार ने भी विरोध के स्वर बुलंद किये हैं ।
फिलहाल भारतीय जनता पार्टी डैमेज कंट्रोल में जुट गई है।