जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
जनपद की धरासू थाना पुलिस व एसओजी की सँयुक्त टीम ने एक ब्यक्ति को अबैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र उत्तराखण्ड के दिशा-निर्देश में विधानसभा चुनाव-2022 को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद में पी0के0 राय पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशानुसार अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे चैकिंग अभियान व नशामुक्त उत्तरकाशी अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी अनुज कुमार के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक धरासू के नेतृत्व मे फलाईंग स्काउट(FSY6), थाना धरासू व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा कल देर सायं को चैकिंग के दौरान स्थान ग्राम जुणगा के पास से बलवीर शाह नामक व्यक्ति को 07 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध थाना धरासू पर आबकारी अधिनियम की धारा 60 में अभियोग पंजीकृत किया गया है। उक्त मामले में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान बलवीर शाह पुत्र दयालु निवासी ग्राम जुणगा, तह0 डुण्डा, उत्तरकाशी, उम्र-43 वर्ष के रूप में की गई है।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में
अनुज सिंह सेक्टर मजिस्ट्रेट,
उपनिरीक्षक,भगत दास,उपनिरीक्षक चन्द्रशेखर नौटियाल- प्रभारी चौकी ब्रह्मखाल,कानि0 अनुज,कानि0 मोहर सिंह,कानि0 जयवीर सिंह- चौकी ब्रह्मखाल,कानि0 अर्जुन सिंह- चौकी ब्रह्मखाल,कानि0 पवन चौहान- एसओजी उत्तरकाशी,कानि0 दीपक चौधरी-एसओजी उत्तरकाशी शामिल थे।