Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

नवनिर्मित बड़कोट व्यापार मंडल के तीन मंजिला सामुदायिक भवन का विधिवत लोकार्पण …पढ़े पूरी खबर……

बड़कोट। नगर पालिका बड़कोट में नवनिर्मित बड़कोट व्यापार मंडल के तीन मंजिला सामुदायिक भवन का रविवार को बतौर मुख्य अतिथि यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत व अनिल गोयल अध्यक्ष प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल ने विधिवत उद्घाटन किया। इस सामुदायिक भवन में बैठक हॉल के साथ ही धर्मशाला भी बनाई गई है, जिससे क्षेत्र के लोगों के साथ ही देश विदेश के तीर्थयात्रियों को भी इसका लाभ मिलेगा।
रविवार को बड़कोट में व्यापार मंडल द्वारा आयोजित उद्घाटन समारोह में विधायक केदार सिंह रावत ने व्यापारियों का हर वर्ग के समाज की सेवा में सदैव अग्रणीय भूमिका में रहता है। व्यापर मंडल के सामुदायिक भवन को एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए विधायक ने कहा है कि यह भवन व्यापारियों के साथ-साथ नगर एवं क्षेत्र के लोगों के लिए उपयोगी साबित होगा।
प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल अध्यक्ष मुख्य अतिथि अनिल गोयल ने इस बहुद्देश्यीय भवन के निर्माण के लिए बड़कोट व्यापार मंडल को बधाई दी तथा कहा कि व्यापारी देश के बेहतर नागरिक की भूमिका निभाता है तथा सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपनी जिम्मेदारी के साथ कार्य करता है।
कार्यक्रम में राजाराम जगूड़ी नगर अध्यक्ष, धनवीर रावत नगर महामंत्री, राजेश उनियाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने सभी अतिथियों का स्वागत कर धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर कार्यक्रम अध्यक्ष प्रदेश मंत्री ईश्वर मैखुरी, प्रदेश उपाध्यक्ष माध्व प्रसाद सेमवाल, प्रकाश मिश्रा, अनुपमा रावत नगर पालिका अध्यक्ष, शशी मोहन राणा अध्यक्ष नगर पंचायत अध्यक्ष, अतोल रावत भेषज संघ अध्यक्ष, राकेश डिमरी, दिग्पाल नेगी, मदन लाल अग्रवाल, उपेंद्र असवाल, कबूल चंद, सुरेंद्र रावत, भगवान सिंह राणा, सोबन सिंह पंवार, कृष्ण राणा, लायबर सिंह कलुड़ा, हरदेब राणा, सुनील भंडारी, सोनू मीर, जगदीश असवाल, जयेंद्र सिंह, राघवानंद बहुगुणा, भरत सिंह चौहान, राजाराम जगूड़ी नगर अध्यक्ष, धनवीर रावत नगर महामंत्री, राजेश उनियाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कैलाश बधनी वरिष्ठ मंत्री, सोहन गैरोला, सुभाष रावत, त्रेपन असवाल, मनजीत रावत, सुनील मनवाल, बिशन रावत, प्रदीप राणा, संगठन, राहुल जगूड़ी, महेश नौटियाल, मनोज अग्रवाल, कामेश रावत,प्रदीप असवाल, अरविंद रावत, धनपाल सिंह, मेहताब धनाई, मदन जोशी, मंगलानन्द पेटवाल सहित बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।

टीम यमुनोत्री Express

Related posts

S.o.p. में 22 जनवरी तक जबकि शिक्षा सचिव के अग्रिम आदेश तक स्कूल रहेंगे बंद, कोरोना के बढ़ते मामले की दहशत….

admin

उत्तरकाशी:सीधी भर्ती की बजाय शत प्रतिशत पदोन्नति से भरे जांय प्रधानाचार्य के पद:-राजकीय शिक्षक संघ

admin

दर्दनाक हादसा:देर रात को नदी में समाई कार, महिला पुलिस कांस्टेबल सहित तीन की मौत

admin

You cannot copy content of this page