Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी देश विदेश देहरादून बड़ी खबर राजनीति राज्य उत्तराखंड

मुख्यमंत्री का बड़ा फैसला: देवस्थानम बोर्ड अधिनियम होगा भंग, चारों धामों के तीर्थपुरोहितो ने किया स्वागत……..

देहरादून/ उत्तरकाशी : देवस्थानम बोर्ड को लेकर आखिरकार सरकार ने बड़ा फैसला ले ही लिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने न्यूज़ एजेंसी ANI को दिए बयान में इस बात की पुष्टि की है, न्यूज़ एजेंसी के अनुसार सीएम धामी ने कहा है कि हमारी सरकार देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड को वापस लेने जा रही है।

आपको बताते चले की त्रिवेंद्र रावत सरकार में देवस्थानम बोर्ड अधिनियम बनाए जाने के बाद से चारों धामों में विरोध होना शुरू हो गया था। लगातार चारो धामों के तीर्थपुरोहितो ने आंदोलन आरंभ किया हुआ था, धामी सरकार ने उच्च स्तरीय कमेटी का गठन कर उसकी सिफारिस पर देवस्थानम बोर्ड को भंग करने का निर्णय लिया है । गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष हरीश सेमवाल, पूर्व अध्यक्ष सुरेश सेमवाल , राजेश सेमवाल, यमुनोत्री मंदिर समिति सुरेश उनियाल,सुभाष उनियाल,  पुरोषत्तम उनियाल, पवन उनियाल,अभिषेक उनियाल, आशीष उनियाल, गिरीश उनियाल सहित गंगोत्री और यमुनोत्री, बद्री नाथ, केदार नाथ  के तीर्थ पुरोहितों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है।

यमुनोत्री Express टीम

Related posts

पहाड़ी जिलों के विकास के लिए सारा फोकस करना होगा तभी उत्तराखंड राज्य बनने की अवधारणा पूरी होगी-जुगरान

admin

“CM धामी को प्रदेश से राखी के त्यौहार पर बहनों का प्यार” 1 लाख से अधिक राखी भेजी…

admin

मुख्यालय छोड़ना है तो जिलाधिकारी की सहमति प्राप्त करनी अनिवार्य होगी

admin

You cannot copy content of this page