Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

825 ग्राम चरस के साथ दो युवक गिरफ्तार ,पुलिस की कार्यवाही से नशा माफियों में हड़कंप

बड़कोट
उत्तरकाशी के युवाओं में नशे के प्रति बढती प्रवृत्ति के कारण नशे के खिलाफ अभियान जोरो पर है , पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी मणिकांत मिश्रा और क्षेत्राधिकारी बडकोट अनुज आर्य के निर्देशन में लगातार नशा माफियों पर शिकंजा कसता जा रहा है , थाना बड़कोट पुलिस द्वारा तिलाड़ी रोड, बडकोट के समीप चैकिंग अभियान के दौरान अभियुक्तगण नवीन रावत पुत्र मेघनाथ रावत उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम डीगाडि बडियार तहसील पुरोला जिला उत्तरकाशी के कब्जे से 510 ग्राम अवैध चरस तथा अरविन्द सिंह पुत्र कुंवर सिंह उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम डीगाडि बडियार तहसील पुरोला जिला उत्तरकाशी के कब्जे से 315 ग्राम अवैध चरस दोनो से कुल-825ग्राम अवैध चरस बरामद किया गया। जिसकी कीमत लगभग 81000 रु0 है , बरामद माल के आधार पर अभियुक्तगण उपरोक्त को गिरफ्तार कर थाना बड़कोट पर धारा-8/20 NDPS ACT पंजीकृत किया गया व अग्रिम आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। बरामद करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सतवीर सिंह, कांस्टेबल मनवीर भंडारी , विपिन शर्मा आदि शामिल थे।

टीम यमुनोत्री Express

Related posts

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 के दृष्टिगत देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ  की वर्चुअल बैठक

admin

कृषि विभाग की राज्य पोषित योजनाओं के लिए कोटक महिंद्रा बैंक द्वारा तैयार किए गए डैशबोर्ड का कृषि मंत्री जोशी ने किया अनावरण

Jp Bahuguna

यमुनोत्री एवं गंगोत्री धाम के कपाट बंद होते ही चारधाम यात्रा का मौजूदा सत्र सकुशल संपन्न और जिलाधिकारी ने यात्रा व्यवस्था से जुड़े लोगों का आभार व्यक्त करते हुए अगली यात्रा की तैयारियों के लिए अभी से जुटने का किया आह्वान.. पढ़ें ।

Arvind Thapliyal

You cannot copy content of this page