देहरादून।
राष्ट्रीय सेवा योजना
———-मतदान जागरूकता अभियान———
श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता देहरादून की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में *बाल विकास परियोजना* चकराता के सहयोग से मतदान जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। आज के कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोo (डॉo) केo एलo तलवाड़ ने किया। बाल विकास परियोजना चकराता की प्रभारी श्रीमती रुचिका ने महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को *मतदान शपथ* दिलायी। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के अधिकारी डॉ कुलदीप चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि मतदान सभी के लिए अनिवार्य रूप से आवश्यक है और अपने मत के अधिकार का प्रयोग सभी को करना चाहिए। महाविद्यालय के प्राचार्य ने इस कार्य हेतु बाल विकास परियोजना प्रभारी एवं उनके साथ आयीं सभी कर्मचारियों की प्रशंसा की एवं धन्यवाद दिया। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय में अध्ययन करने वाले स्नातक के वयस्क छात्र छात्राओं को मतदाता फार्म पूर्ण कराए गए जिससे कि उन सभी का मतदाता पहचान पत्र बन जाए और वह अपने मतदान का प्रयोग कर सकें।
इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ अरविंद वर्मा, डॉ संजीव कुमार शर्मा, डॉ सीमा पुंडीर , डॉ देशराज सिंह, डॉ जितेन्द्र दिवाकर, डॉ नीना शर्मा तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारियों में अंकुर, अंजलि, शफीक मोहम्मद, रोशन, रोशन लाल, अर्जुन ,विनोद आदि उपस्थित रहे तथा बाल विकास परियोजना की श्रीमती आशा, श्रीमती मीना शर्मा,कु० रीता उपस्थित रहीं और इसके अतिरिक्त बड़ी संख्या में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों एवं छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
टीम यमुनोत्री Express