उत्तराखण्ड में 40 दिनों से लगातार कम वैक्सीनेशन
*पिछले 10 दिनों में सिर्फ 3.80 लाख डोज दी गई, प्रति दिन टारगेट 67 हजार से ज्यादा*
*एसडीसी फाउंडेशन ने उत्तराखंड वैक्सीनेशन मीटर का 12वां संस्करण जारी किया*
देहरादून।
यमुनोत्री एक्सप्रेस
एसडीसी फाउंडेशन ने अपना 12वां वैक्सीनेशन मीटर जारी कर दिया है। 14 जुलाई, 2021 से हर 10 दिन में एसडीसी फाउंडेशन राज्य में कोविड वैक्सीनेशन की प्रगति को लेकर उत्तराखंड वैक्सीनेशन मीटर जारी कर रहा है। बुधवार को जारी वैक्सीनेशन मीटर बताता है कि 40 दिन पहले राज्य में वैक्सीनेशन में जो गिरावट शुरू हुई थी, वह अब भी लगातार जारी है। वैक्सीनेशन मीटर के अनुसार पिछले 10 दिनों यानि 23 अक्टूबर से 1 नवंबर तक राज्य में 3,80,917 डोज ही वैक्सीन दी गई। इसके साथ ही अब 31 दिसंबर तक शत प्रतिदिन टीकाकरण का टारगेट 67,255 डोज़ प्रतिदिन हो गया है।
एसडीसी फाउंडेशन के उत्तराखंड वैक्सीनेशन मीटर के 12वें संस्करण के अनुसार अब तक 10 दिन में अधिकतम 9,44,518 डोज वैक्सीन 4 से 13 अगस्त के बीच दी गई थी। वैक्सीनेशन मीटर बताता है कि पिछले 40 दिनों में वैक्सीनेशन में आई कमी के बाद अब निर्धारित तिथि यानी 31 दिसम्बर तक टारगेट पूरा कर पाना कठिन हो गया है। इस कमी के बाद अब अगले 60 दिन के लिए प्रतिदिन दी जाने वाली वैक्सीन का टारगेट बढ़कर 67,255 हो गया है। 30 दिन पहले यह टारगेट 61,605 डोज था।
एसडीसी फाउंडेशन के संस्थापक अनूप नौटियाल के अनुसार उत्तराखंड मे 1 नवम्बर तक राज्य में 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के 74,81,804 लोगों को पहली डोज और 39,41,810 लोगों को दोनों डोज वैक्सीन दी जा चुकी है। यानी अब तक कुल 1,14,23,614 डोज वैक्सीन दी जा चुकी हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में कोविड वैक्सीन की जरूरत वाले 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों की कुल संख्या 77,29,466 है। हर व्यक्ति को दो शॉट के हिसाब में राज्य में वैक्सीन की कुल 1,54,58,932 शॉट दी जानी हैं।
एसडीसी फाउंडेशन के संस्थापक अनूप नौटियाल ने बताया कि पिछले 40 दिनों से वैक्सीनेशन की रफ्तार काफी कम है। मुख्यमंत्री ने 15 दिसंबर तक वैक्सीनेशन का टारगेट पूरा करने की घोषणा की है, लेकिन फिलहाल जिस रफ्तार से वैक्सीनेशन हो रहा है, उस दैनिक औसत के आधार पर 31 दिसंबर तक भी टारगेट पूरा हो पाना कठिन लगता हैI अनूप ने कहा की सरकार को युद्धस्तर पर बाकी बचे हुए 40 लाख टीके लगाने के लिये अपने प्रयासों मे और अधिक तेज़ी लानी पड़ेगी।
टीम यमुनोत्री Express