देहरादून। सुनील थपलियाल
चारधाम अस्पताल नेहरू कॉलोनी देहरादून अपनी सामाजिक ज़िम्मेदारी का निर्वाह करते हुए उत्तराखंड टैलेंट हंट का आयोजन करने जा रहा है यह जानकारी आयोजक व चार धाम अस्पताल के संस्थापक डॉ. के. पी. जोशी ने पत्रकारों को दी, उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का फ़ाइनल देहरादून में आगामी 23 वा 24 अक्टूबर को होने जा रहा है उक्त आयोजन दो ग्रूप में होगा प्रथम ग्रूप में उत्तराखंड के पारम्परिक संगीत यंत्रो -डोल ,दमाऊ, रणसिंघा, मसकी जैसे यंत्रो का प्रस्तुतीकरण होगा दूसरे ग्रूप के कलाकारों द्वारा गाऊँ के स्तर पर लोकल स्टफ़ द्वारा निर्मित itoms की प्रदर्शनी लगायीं जाएगी। दोनो प्रतियोगिताओं का मक़सद उत्तराखंड की लोक कलाओं का सरक्षण विकास वा इन कलाकारों की पहचान बनाना वा स्टेज देना वा सम्मानित करना है। सभी प्रतियोगियों को आने जाने का किराया रहने की व्यस्था खाने का इंतज़ाम आयोजन समिति करेगी। सभी प्रतियोगी वा दर्शक गण चिकित्सक की निगरानी में कोरोना proctocal का पालन करेंगे। वैक्सीन कम से कम एक डोस लगी होनी चाहिए। सभी प्रतियोगीयों से अपने यहाँ की स्थIनीय पोशाक पहनकर आने की अपेक्षा की जाती है। जज पैनल जो उत्तराखंड स्तर का होगा उनका निर्णय ही अंतिम होगा वा स्क्रीनिंग के पश्चात् निमंत्रण भी उनकी संस्तुति के आधार पर होगा पेमेंट चेक गूगल पे या अकाउंट्स ट्रान्स्फ़र के द्वारा होगा। आयोजन समिति निर्णायक मंडल की सलाह से ही फ़ैसले लेगी जज पैनल द्वारा ही डोल दमाऊ डोलसागर एक्स्पर्ट की नियुक्ति होगी। October प्रथम सप्ताह से निमत्रण पत्र भेजे जाएँगे वे फ़ोन wahatsup वा उद्योग अधिकारी द्वारा कन्फ़र्म किए जाएँगे। कृपया अपना ट्रैव्लिंग टिकट सुरक्षित रखे वा जमा करा दे।
टीम यमुनोत्री Express